सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने "पेपरलेस पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र" स्वीकार करना शुरू कर दिया है | इस स्कालरशिप का लाभ SC, ST, OBC व अन्य विद्यार्थियों को मिलाने वाला है जिसका पूर्ण रूप से उल्लेख इस लेख में किया गया है | यह स्कालरशिप प्रक्रिया 20 जून, 2019 से 31 अगस्त, 2019 तक चलेगी |

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 2019

विभाग


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

सत्र

2019-2020

पोर्टल प्रारंभ करने की तिथि

20 जून, 2019

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

31 अगस्त, 2019

आवेदन से पूर्व तैयार रखे जाने वाले दस्तावेज
आधार संख्या एवं आधार पंजीकरण संख्या
भामाशाह आईडी अथवा भामाशाह पंजीकरण संख्या
खुद के बैंक खाते की जानकारी (खाता संख्या, IFSC Code, MICR Code, बैंक शाखा)
शैक्षणिक संस्थान का नाम जहाँ विद्यार्थी अध्ययनरत है
पाठ्यक्रम का नाम जिसमे विद्यार्थी अभी अध्ययनरत है
वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश की दिनांक
फीस की रसीद संख्या, दिनांक एवं राशी का विवरण (कक्षा 11 व 12 मैं अध्ययनरत विद्यार्थीयों के फीस की रसीद की आवश्यकता नही है)
परिवार की आय का प्रमाण पत्र |
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र



पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति 2019 के लिए आवेदन करने की पात्रता

श्रेणी

आयसीमा (अधिकतम)

SC, ST 2.50 लाख रूपए वार्षिक
OBC (बीपीएल कार्डधारक की पुत्री/पुत्र, अन्त्योदय कार्डधारक की पुत्री/पुत्र, स्टेट बी.पी.एल कार्डधारक की पुत्री/पुत्र, अनाथ बालिका/बालक, विधवा स्वयं, विधवा की पुत्री/पुत्र तलाकशुदा महिला स्वयं, तलाकशुदा महिला की पुत्री/पुत्र, विशेष योग्यजन स्वयं, विशेष योग्यजन की पुत्री/पुत्र) 1.50 लाख रुपये वार्षिक
डॉ. अम्बेडकर आर्थिक पिछडा वर्ग वाले विद्यार्थी जो केवल राजकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत है | 1 लाख रुपये वार्षिक
डॉ. अम्बेडकर विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु 2 लाख रुपये वार्षिक
मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना में सभी जाति के परिवारों के राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं (विमाग द्वारा सूचीबद्ध) में अध्ययनरत विद्यार्थी 5 लाख रुपये वार्षिक

उत्तर मैट्रिक छात्रवृति की लिए आवेदन कैसे करे

  1. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे
    छात्रवृति पोर्टल
  2. Apply Online / E-Services सेक्शन में Scholarship Portal पर क्लिक करे
  3. यदि आप SSO पर पंजीकृत नही है तो SIGN-UP / REGISTER पर क्लिक करे और SSO पर अपने आपको रजिस्टर करे |
  4. अब SIGN-IN / LOGIN पर क्लिक करे और अपनी SSO ID व पासवर्ड की सहायता से SSO पर लॉग इन करे |
  5. Log in होते ही आप स्कालरशिप पोर्टल पर redirect हो जायेंगे | जहाँ आपसे आपकी प्रोफाइल अपडेट करने के लिए कहा जायेगा |
  6. प्रोफाइल में जन्मदिनांक, मोबाइल नंबर, भामाशाह आईडी और आधार नंबर डाले | इससारी जानकारी को आपको OTP द्वारा वेरीफाई करवाना होगा |
  7. यदि आपसे पूछा जाता है की "How Would you like to register your self ?" तो यहाँ पर STUDENT/छात्र सलेक्ट करे |
  8. select member में अपना नाम सलेक्ट करे |
  9. प्रोफाइल में अपना पूर्ण पता, बैंक डिटेल, प्रमाण पत्र आदि भरे |
  10. अपनी प्रोफाइल को सबमिट करे |
  11. अब बायीं तरफ दिए गए स्कालरशिप के आइकॉन पर क्लिक करे और New Application सलेक्ट करे |
  12. अब पूछी गई जानकारी भरे और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करे और इस आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करे |

Important Links

Apply Online 

Notification

All Step How to Apply 

Official Website

Download App

Join Education Group