Rajasthan Smaj Kaliyan Scholarship 2019 | राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थी शामिल है जो SC, ST, SBC OBC में BPL,General में BPL एवं विकलांग ,विधवा की संतान हो। सभी विद्यार्थियों को राजस्थान गवर्नमेंट स्कॉलरशिप दी जाएगी, इस Article में राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबधित जानकारी उपलब्द कराई गई हैं, राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति का फॉर्म कैसे भरे, राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति के लिए क्या-क्या Document चहिये, इस फॉर्म को कोन-कोन भर सकता हैं, आदि सवालों के जबाव इस Post में बताया गया हैं।

Latest Update:- राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति योजना 2019 की आवेदन तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई हैं.

राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति योजना 2019 Last date 28 February 2019
Last date 28 February 2019 : Notification

Rajasthan Smaj Kaliyan Scholarship Details:-

राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति योजना का उदेश्य, उन विधार्थियों को आर्थिक सहयता करना हैं, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, इस योजना का लाभ लेने के लिए विधार्थी को Scholarship From भरना आवश्यक हैं, तथा कुछ Condition का Follow होना भी जरुरी हो जो निचे दी गई हैं।

राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति योजना में फॉर्म Form कौन भर सकता हैं:-

  • Smaj Kaliyan Scholarship का फॉर्म भरने के आवेदक SC, ST, SBC OBC में BPL धारक या विकलांक, विधवा की सन्तान होना चाहिए
  • यदि आवेदक SC, ST, SBC हैं तो उनके परिवार की वार्षिक आय  लगभग 2.50 तक होनी चाहिए
  • OBC आवेदक के परिवार में वार्षिक आय लगभग 1.50 लाख तक होनी चाहिए , साथ ही BPL Card/ State BPL Card/ अंतोदय Card/ अनाथ बालिका/ तलाकशुदा आदि ही आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदक School या College का नियमित छात्र होना चाहिए। 

Important Document For Rajasthan Smaj Kaliyan Scholarship 2019
1.भामाशाह कार्ड या भामाशाह नंबर
2.मूल निवास
3.आधार कार्ड
4.जाति प्रमाण पत्र
5.Income Certificate (नये फॉर्मेट वाला) Download
6.बैंक पासबुक
7.फीस की रशीद (पूरी जमा)
8.10th and 12th की मार्कशीट
9.जो अंतिम परीक्षा दी हैं, उसकी मार्कशीट

🔔 बेरोजगार बत्ता की पूरी जानकारी देखे, Apply Now (Step by Step All Details Check Here

Q. राजस्थान समाज कल्याण छात्रवृत्ति योजना में कितनी Scholarship मिलती हैं?
  • Scholarship for 10 Month:- Rs 150 Day Scholars and Rs. 350 Hostellers
  • Books and Ad Hoc Grant (Rs. Per Annul):- Rs. 750 Day Scholars and Rs. 1000 Hostellers
Important Link
📲  Apply Now (Last Date 28/02/2019)Click Here
Registration (New User)Click Here
LoginClick Here