Rajasthan Investigator Recruitment 2019
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा अधीनस्थ मंत्रालय एवंं चतुर्थ श्रेेणी सेवा नियम 2014 के अंतर्गत Investigator के 62 पदों हेतु बोर्ड द्वारा निर्धारित ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जातेेे है।

गैर-अनुसूचित क्षेत्र -  56 पद
अनुसूचित क्षेत्र -  06 पद


Rajasthan Investigator Recruitment 2019
Organized byराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
Name of Postsअन्वेषक (Investigator)
Total Number of Vacancies62 Posts
Apply ModeOnline
Job Locationराजस्थान
Official Websitehttp://recruitment.rajasthan.gov.in

Rajasthan Investigator Recruitment 2019, Investigator Apply Form


Application Fees for Investigator Recruitment
सामान्य वर्ग व किमीलेयर श्रेणी (General/ OBC)Rs. 450/-
राजस्तान के नान किमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग (OBC)Rs. 350/-
समस्त विशेष योग्यजन तथा अनुसूचित जाति(ST)/ अनुसूचित जनजाति(SC)Rs. 250/-

Eligibility Criteria for Investigator Recruitment
Educational Qualification:निचे दिए गये आर्टिकल पढ़े
Age Limit:As on 1 January 2018
Min 18 years - Max 40 year
Age Relaxation 
As per rules

Education Qualification - (पात्रता एव शैक्षणिक योगता):-

1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी की के साथ स्नातक अथवा कृषि अनुसधान सांख्यिकी संस्थान ICAR का जूनियर प्रमाण पत्र

2. देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की सस्कृति का ज्ञान 

Important Date For Investigator Recruitment
Release Official Notification24 January 2019
Start Online Application Form24 January 2019
Last Date Online Application23 February 2019
Last Date of Fee23 February 2019
Admit CardMarch 2019
Exam DateMarch to April

Important Link
Apply Online 
Notification
Upload Photo & Signature Notice
Official Website
Join Education Group

Rajasthan  Recruitment 2019 | 62 Posts - @ rsmssb.rajasthan.gov.in

How To Apply:-

1. आवेदक जिस श्रेणी के तहत आवेदन करने के योग्य है, उच्च श्रेणी में ही आवेदन प्रस्तुत करें।
2. यह आवेदन पत्र SSO ID द्वारा भरा जायेगा, Online Apply Button पर Click करने के बाद के बाद Form Open होगा, Form द्वारा मांगी गई Details को Fill-up कर दे।
3. Form में मांगे गये Document को अपलोड कर दे।
4. Candidate की Photo JPEG Form में होनी चाहिए।
5. JPEG के लिए न्यूनतम Pixel 240*320 तथा अधिकतम 480*640 Pixel होना चाहिए और Size 50 kb से 100 kb तक होना चाहिए ।
6. Signature के upload के लिए न्यूनतम Pixel 280*80 तथा अधिकतम 560*160 Pixel होना चाहिए और Size 20kb से 50kb तक होना चाहिए।
7. आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की Direct लिंक दी गई है, ऑनलाइन आवेदन पत्र बनने से पूर्व बोर्ड के विज्ञापन एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर निर्देशों के साथ साथ, संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन कर लें।

Rajasthan Investigator Exam Date:-

Rajasthan Investigator के पदों की भर्ती के लिए संभावित परीक्षा दिनांक मार्च - अप्रैल आवंटित परीक्षा कन्द्रों पर आवंटित करवाई जाएगी, Investigator Exam ऑनलाइन भी करवाए जा सकते हैं, इसकी सुचना GovtExamupdate.com द्वारा और  विभाग की Website द्वारा सूचित कर दिया जायेगा ।

Rajasthan Investigator Admit Card:-

Investigator के पदों के लिए परीक्षा दिनांक मार्च - अप्रैल हैं, तथा परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले Rajasthan Investigator Admit Download होना शुरू हो जाएंगे।
If you have any Query about Rajasthan Investigator Recruitment 2019, then Please ask in Comment, we always with you for help. (Thank You) (Govt Exam Update)

Helpline for Rajasthan Investigator Recruitment 2019:-

Investigator Helpline Number for Fee Payment Related Issues :-  0141-2221424/2221425
Application Form Issue :- 0294-3057541