बेरोजगारी भत्ता सम्बंधित जानकारी➡

बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2019 बेरोजगारी भत्ता 2019 राजस्थान बेरोजगारी भत्ता आनलाइन फार्म  बेरोजगारी भत्ता राजस्थान 2019

1.जिस भाई ने पहले सारे डोकोमेंट अपलोड कर दिए थे उनको सारे डोकोमेंट अपलोड नही करने है ,केवल income certificate I और self declare New form (point no.10) ही अपलोड करना है। income certificate का 2nd पेज (K) अपलोड नही करना है दुबारा।
Option सभी के खुले है ,अगर पहले किसी ने 10th, स्नातक, मूलनिवास,बैंक पासबुक, etc गलत अपलोड कर दिया है तो वो भी अब सही अपलोड कर सकता है

2. जो भाई रेगुलर कोई डिग्री कर रहा है वो यह भत्ता लेने का हकदार नही हो सकता,इस नए स्वघोषणा पत्र में लिखा है, बाकी आप अपने जिले के बेरोजगार कार्यालय में सम्पर्क कर सकते ह इस से सम्बंधित।

3. जो अभियार्थी फॉर्म fill कर रहा है उसके (विवाहित महिला का भी) खुद के नाम का आय प्रमाण पत्र बनेगा, , आय प्रमाण पत्र में नीचे 3 कॉलम दिए हुए है, जिसमे 1 no में -"सदस्य के नाम की जगह जिसका फॉर्म भर रहे है उसका नाम होगा", उसकी उम्र,फिर आय/व्यवसाय में शिक्षित बेरोजगार लिखना है, वार्षिक आय में nil करना है
2nd कॉलम में पिता का नाम होगा, उम्र, मुखिया से सम्बंध में पिताजी ,उनकी उम्र ,उनका व्यवसाय क्या है जैसे कृषि, अध्यापक जो भी है ,फिर वार्षिक आय लिखनी है,
3rd कॉलम में अपनी माता जी का नाम ,उम्र मुखिया से सम्बद्ध में माताजी लिखना है ,फिर गृहणी, ओर आय में nil करना है
(अगर कोई विवाहित महिला फॉर्म भर रही है तो उसको 1st कॉलम में खुद की जानकारी,2nd में पत्ति की और 3rd में ससुर की जानकारी होगी, उसको अपने और अपने पत्ति की आय nil करनी है,ससुर वाले में आय लिखनी है)

4..- नया स्व घोषणा पत्र जो हिंदी में है उसको नोटेरी करवाने की जरूरत नही है,अगर करवा लिया तो भी कोई बात नही है।

5. Income certificate I को नोटेरी की रजिस्ट्रेशन no. वाली मोहर, जो गोल मोहर है जिस पर एक्सपायरी तारीख लिखी होती है, उससे करवाना है,इसकी फ़ोटो मेने पहली पोस्ट में अपलोड की थी । income certificate I पर 2-2₹ की टिकट भी लगा सकते हो,

6.जिन्होंने अब 5-7 दिन पहले ही फॉर्म भर है वो भी अपना फॉर्म ssoid पर चेक कर लेवे, क्योकि जो नया स्व घोषणा पत्र का प्रारूप है वो अभी आया है जिसको अपलोड करना जरूरी है,किसी के पास sms नही आया है तो वो gmail या ssoid पर ही चेक कर लेवे।


Designation/ Area/ NCO Code List For Berojgari Bhatta:-
Designation/ Area/ NCO Code के Option me "Graduation" Type करना हैं, बिना Search Button पर click किये आपके सामने एक List Open होगी जैसे निचे Image में दिखाया गया हैं, इसमें से आपको अपनी Qualification के आनुसार Post Select करना हैं, UG (Under Graduate, PG ( Post Graduate) etc.

ALL User are Finding for NCO Code on Internet as nco code for graduation designated/ area/ nco code rajasthan  what is nco code in hindi nco code nco code list in employment rajasthan designated/ area/ nco code in hindi nco code for bsc designated/ area/ nco code means.

Application Form of Rajasthan Berojgari Bhatta
Rajasthan Berojgari Bhatta Application Form

/What is Designation/ Area/ NCO Code mean when Fill for Rajasthan Berojgari Bhatta form, many candidate are Confused. We are Provide here List of NCO Code List Follow:-



Designation/ Area/ NCO Code List
Graduates, ArtsX001.30
Graduates, CommerceX001.50
Graduates, LawX001.60
Graduates, ScienceX001.40
Post Graduates, ArtsX001.35
Post Graduates, CommerceX001.55
Post Graduates, ScienceX001.45
Post-Graduates, LowX001.65
Graduating Machine Operator(Glass)8131.8
Graduating OtherX001.90
*NCO Code may be other please when you enter "Graduate" in NCO Code search box, it list will show automatic, then select your nco code.

राजस्थान बेराजगारी भत्ता पूरी जानकारी:-

राजस्थान सरकार द्वारा बेराजगार युवाओ के लिए एक योजना जारी की जिसका नाम बेराजगारी भत्ता हैं, इस योजना में बेरोजगार युवाओ को सरकार की तरफ से आर्थिक सहयता दी जाएगी जिससे युवा विधार्थी अच्छी Study कर सके और अपने Feature को बेहतर बना सके। यह बेरोजगारी भता उन लोगो को मिलेगा, जिन्होंने अपनी पढाई पुरे करने के बाद अभी तक Job नही मिली, इस सरकारी योजना बेराजगारी भत्ता किन-किन विधार्थी की मिलेगा, और इसके लिए क्या-क्या Education & Condition होनी चाहिए?बेराजगारी भत्ता फॉर्म कैसे भरे आदि जानकारी इस Article में दी गई, यदि दी गई जानकारी अच्छी लगी तो अपने भाइयों और दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी भी बेराजगारी भत्ता की जानकारी दे, जिससे वे भी इस योजना को फ़ायदा ले सके।

Berojgari Bhatta Rajasthan Form 2019

Rojgrar Bhatta Latest Update:- 31 जनवरी 2019 के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ऑफिशियल फेसबुक पेज पर राजस्थान बेरोजगार भर्ती संबंधित यह जानकारी दी गई है जिसे पुष्टि होती है राजस्थान बेरोजगार भत्ता बढ़ा दिया गया है

"बेरोजगार युवाओं को भत्ते के रूप में 600 रुपये देने की शुरुआत भी मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने ही की थी जिसे मेनिफेस्टो में बढ़ाकर हमने 3500 किया था, अब 1 मार्च से लड़कों को 3000 और लड़कियों को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलेगा"

Rajasthan Berojgari Bhatta
Rajasthan Berojgari Bhatta उन युवाओं के लिए जिन्होंने अपनी 12th पास के साथ-साथ Graduation Degree (UG) या PG Degree कर चुके हैं, और वो किसी Competitive Exam के लिए Preparation कर रहे हैं, और उनको अभी तक कोई रोजगार नही मिला। और जिसके पास आय का कोई भी स्रोत नहीं हैं। शिक्षित बेराजगार यवाओं को 3500/- रूपए प्रतिमाह तक का बेरोजगारी भता दिए जाएंगा.


बेरोजगारी भता के आवेदन Online माध्यम से होगा, इसकी Website SSO ID पर उपलब्द हैं, आवेदन करने के Steps इस Article में दिए गये हैं, इसके लिए इस Article को पूरा पढ़ें.

Berojgari Bhatta Document List
1) बेराजगारी भत्ता के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए.
2) आवेदक के पास भामाशाह कार्ड होना चाहिए.
3) आवेदक के पास SSO ID बना हुआ होना चाहिए.
4) आवेदक के पास मूल निवास प्रमाण पत्र (PDF) होना चाहिए.
5) आवेदक के पास 10th मार्कशीट (PDF) होना चाहिए.
6) आवेदक के पास ग्रेजुएशन मार्कशीट (PDF) होना चाहिए.
7) आवेदक के पास SBI बैंक खाता (Account No. + IFSC Code) होना चाहिए.
8) आवेदक के पास स्व घोषणा पत्र (आवेदन के बाद डाउनलोड करना पडेगा)

बेराजगारी भत्ता के लिए Qualification & Condition
  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिए.
  2. आवेदक की उम्र 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
  3. आवेदक की शिक्षा 12th पास और UG या PG Degree (Under Graduate or Post Graduate) होना चाहिए.
  4. आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख से कम होनी चाहिए.
  5. आवेदक के पास किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं होनी चाहिए या कोई भी आय का स्रोत नहीं होना चाहियें. 


बेराजगारी भत्ता के लिए के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply)
बहुत से लोग Rajasthan Berojgari Bhatta Ke Liye Avedan Kaise Kre इसके लिए परेशान रहते हैं, बेराजगारी भत्ता के लिए  के लिए आवेदन करने के सम्पूर्ण Step यहाँ दिए गये हैं, जिन्हे आप Follow करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

STEP 1:- 
सबसे पहले आपको SSO ID Open करनी होगी, ( यहाँ click करें 👉 https://sso.rajasthan.gov.in/signin)

STEP 2:-
यदि आपके पास SSO ID  & Password हैं तो Login करें, अथवा Registration पर Click करें. Registration करते समय आपके पास Gmail ID, Aadhar Card or Bhamashah Card होना चाहिए


STEP 3:-
SSO Platform Open होनें के बाद बहुत सारे Application Display होंगे, उनमे से Employment Application पर Click करें.


STEP 4:-
Employment पर click करने के बाद एक नया पेज होगे जिसमे आपको Job Seeker पर click करना हैं, तथा New Registration पर clickकरना हैं.

STEP 5:-
New Registion Option Selection करने के बाद आपके सामने एक Form Open होगा, इस Form में Required Details को Fill Up कर दे.


STEP 6:- 
Form Complete करनें के बाद आपको Registration Number मिलेंगे,


STEP 7:-
Form Submit करने के बाद SSO Home पेज पर जाए और Employment Application Open करे, आपको पहले से हो Form भरा मिलेगा, अब आपको Un-Employment Allowance Request Option पर Click करना हैं. एक नया पेज open होगा, जिसमे Bank की details आदि जैसे जानकारी Fill up करनी होगी,

और आवश्यक Document Upload करने होंगे, जिसको List, इस Article में उपर दी गई हैं,

यह सब Process करने के बाद आपके Mobile पर OTP Verify होगा. तथा यदि Form में आपके द्वारा दी गई Details सही हैं तो 48 घंटे के भीतर आपका Form Approve हो जायेगा तथा आपकों बेराजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जायेगा.


Berojgari bhatta rajasthan form download pdf
Berojgari Bhatta form are Online Process, if you want to apply for Berojgari Bhatta Follow all step given above. Download Here Berojgari Bhatta Official Notification
इस Article में बेराजगारी भत्ता से सम्धित पूरी जानकारी दी गई हैं, यदि फिर भी आपके पास इस योजना से सम्धित कोई सवाल हैं तो आप Comment करने पूछ सकते हैं, और इस जानकारी को अपने दोस्तों और भाइयों को भी Send करें, धन्यवाद

Rajasthan Berojgari Bhatta Help Line Number:-

Helpline Number : 0141 2373675